प्रिय छात्रों-
विद्या-ब्रिज के अन्तर्गत "कैरियर सलाह" का मूल उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के दौरान या पढ़ाई के उपरान्त नौकरी करने योग्य अथवा स्वंय का कारोबार करने योग्य बनने के लिये अपनी जानकारी को अधिक बढ़ाने हेतु सलाह प्राप्त करना है। नौकरी पानें में जो कठिनाईयां आपकों लगती है, आपको कोई संशय है, किसी प्रकार की जानकारी चाहतें है, किसी भी प्रकार की राय जो आपको नही मिल पा रही हैं, उसे प्राप्त करने के लिये आप निश्चिन्त होकर हमसे संम्पर्क कर सकते है। हम आपको पूरी तरह से सही राय के साथ समाधान देनें का प्रयास करेगें।
उक्त सलाह के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क भुगतान नही करना है। विद्या-ब्रिज आपका सहयोग आपके उत्थान के लिए अवष्य करेगा। विद्या-ब्रिज उन सभी छात्रों को पूरी तरह से Equiped और Presentable बनाना चाहता है, जिन्हें किन्ही कारण से उपयुक्त व्यवस्थाए नही प्राप्त हो पाती है। छात्रों को पूरी तरह जागरूक करना चाहते हैं, एक अभिभावक, एक मित्र, एक सलाहकार के रूप में हमेशा हमारा सहयोग आपको प्राप्त होगा |
आप अपने कैरियर से सम्बन्धित किसी भी जानकारी हेतु संम्पर्क करके सलाह प्राप्त कर सकते है। विशेषताएँ -
- उक्त सलाह पूरी तरह गोपनीय है, और आपको आपके प्रश्न का सही उत्तर मिल रहा है।
- कभी भी किसी भी दशा में आपका कोई गलत तरीके से फायदा नही उठा पाएगा, क्योकि आपने पूरी तरह जानकारी प्राप्त कर लिया है।
- ऐसे छात्र/व्यक्ति जो जिन्हे परिवारिक माहौल से वस्तु स्थिति का ज्ञान नही मिल पाता या स्वंय को कैसे Equiped करें या कैसे अपने कैरियर को कम से कम ऊर्जा व्यय करके बिना किसी नुकसान के आगें बढ़ा सकें।
उक्त सभी प्रकार की सलाह के लिए आप सीधे संम्पर्क कर सकते है।